CG दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत… ओवरटेक करने के चक्कर में कार भी आई चपेट में...कार के उड़े परखच्चे…कारोबारी की मौत, एक बच्चे सहित छह गंभीर...देखे दर्दनाक हादसे का PHOTO….

Chhattisgarh road accident Businessman's death, six serious including a child

CG दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत… ओवरटेक करने के चक्कर में  कार भी आई चपेट में...कार के उड़े परखच्चे…कारोबारी की मौत, एक बच्चे सहित छह गंभीर...देखे दर्दनाक हादसे का PHOTO….
CG दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत… ओवरटेक करने के चक्कर में कार भी आई चपेट में...कार के उड़े परखच्चे…कारोबारी की मौत, एक बच्चे सहित छह गंभीर...देखे दर्दनाक हादसे का PHOTO….

Chhattisgarh road accident  Businessman's death, six serious including a child

 

Raiour news रायपुर धमतरी मार्ग पर ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं एक कि मौत और छह लोग इस हादसे में गम्भीर बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक घटना , राखी थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर रायपुर से एक 30 सवारियों को लेकर एक बस धमतरी के लिए निकली थी। इस दौरान धमतरी की ओर से आ रही ट्रक से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के पीछे चल रही कार के भी परखच्चे उड़ गए और इस घटना में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम श्रीजन अग्रवाल 33 वर्ष था।

 

वहीं इस हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अभनपुर के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

हादसे में कारोबारी युवक की मौत हो गई। यह घटना निमोरा इलाके में हुई रायपुर से अभनपुर जाने वाले रास्ते पर बस और कार की जबरदस्त टक्कर हुई। घटना के बाद सड़क पर कार गुलाटियां खाकर किनारे पर गिरी। इस हादसे में असंतुलित होकर बस भी पलट गई। (Chhattisgarh road accident  Businessman's death, six serious including a child)

 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राखी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सामने आए तथ्यों के मुताबिक कार चालक सृजन अग्रवाल (33) बेहद तेज गति में ड्राइव कर रहा था और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में घटना हुई। गाड़ी बस से जा भिड़ी और कार पलट गई। कार पलटते हुए दूर जाकर रुकी। कार किसी कागज के टुकड़े की तरह मुड़कर गोल हो गई।

 

इधर बस का संतुलन बिगड़ा और बस भी पलट गई। इस हादसे में घायल लोगों को अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक सृजन अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कारोबारी युवक सृजन अग्रवाल रायपुर के अवंति विहार इलाके का था। अक्सर कुछ सामान छोड़ने के लिए वो माना और अभनपुर आता रहता था। (Chhattisgarh road accident  Businessman's death, six serious including a child)

 

घटना के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार के अंदर सृजन और उसका साथी फंस चुके थे। रास्ते पर मौजूद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला कुछ देर बाद पहुंची पुलिस और एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया मगर सृजन की जान जा चुकी थी।(Chhattisgarh road accident  Businessman's death, six serious including a child)