CG- बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू LIVE: कलेक्टर ने दिए ये निर्देश.... 25 मीटर तक नो गो एरिया जोन.... केवल अधिकृत लोग ही रहेंगे आसपास.... टनल के लिए लगभग 20 फीट लम्बी पाइप तैयार.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो......
Chhattisgarh Rescue Rahul LIVE, Rescue of innocent who fell in borewell LIVE, Collector gave instructions, no go area zone up to 25 meters, only authorized people will remain around, about 20 feet long pipe ready for tunnel, View latest photos and videos जांजगीर। रेस्कयू स्थल में आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया है। ऑक्सीजन, विद्युत व्यवस्था, लाइटिंग, कम्प्रेशर मशीन, एक्सपर्ट , मेडिकल स्टाफ के साथ सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू के लिए जाने से पूर्व पेपर में भी प्लान किया गया। आसपास के 25 मीटर तक नो गो एरिया जोन बनाया जाएगा। ऑपरेशन के लिए केवल अधिकृत लोग ही आसपास रहेंगे। टनल के लिए लगभग 20 फीट लम्बी पाइप तैयार है। नीचे काम शुरु होते ही पाइप को उतारा जाएगा।




Chhattisgarh Rescue Rahul LIVE, Rescue of innocent who fell in borewell LIVE, Collector gave instructions, no go area zone up to 25 meters, only authorized people will remain around, about 20 feet long pipe ready for tunnel, View latest photos and videos
जांजगीर। रेस्कयू स्थल में आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया है। ऑक्सीजन, विद्युत व्यवस्था, लाइटिंग, कम्प्रेशर मशीन, एक्सपर्ट , मेडिकल स्टाफ के साथ सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू के लिए जाने से पूर्व पेपर में भी प्लान किया गया। आसपास के 25 मीटर तक नो गो एरिया जोन बनाया जाएगा। ऑपरेशन के लिए केवल अधिकृत लोग ही आसपास रहेंगे। टनल के लिए लगभग 20 फीट लम्बी पाइप तैयार है। पाइप को उतारा दिया गया है
सुरंग तैयार करने चिन्हांकन किया जा रहा है आसपास की मिट्टियां हटाई जा रही है। लगभग 60 फिट नीचे बड़ा जेसीबी उतर कर सुरंग वाले जगह के आसपास मिट्टी काटने के लिए चिन्हाकन कर रहा। बसपा विधायक केशव चंद्रा मौके पर पहुचे। जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। 56 से ज्यादा घंटों से बोरवेल में राहुल फंसा है।
पिहरीद और आसपास के गांवों में ट्यूबवेल का इस्तेमाल करने वाले किसानों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे अपना मोटर पंप चालू रखें। आज पानी की वजह से राहुल को कोई खतरा नहीं दिखा है। एसईसीएल खदान कुसमुंडा और मानिकपुर, मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम भी पहुची हुई है। अंडरग्राउंड खदान में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव करने वाली यह टीम कई उपकरणों के साथ पहुची हुई है और प्रशासन के निर्देशन में काम कर रही है।
ऑफिसर इंचार्ज जी पी शुक्ला कुसमुंडा खदान रेस्कयू स्टेशन कोरबा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मौजूद है। मनेन्द्रगढ़ खदान से श्रीकांत राव भी रेस्कयू के लिए है। इन टीम के सदस्यों ने खदान में अचानक ऊपर की छत को धसने से बचाने, गैस रिसाव को रोकने जैसे कार्य किया हुआ है।