CG नई एसी ट्रेन: अंबिकापुर से दिल्ली विशेष ट्रेन को रेल मंत्री आज दिखाएँगे हरी झंडी…CM भूपेश ने कंप्लीट एसी की जगह सामान्य एक्सप्रेस चलाने की मांग…

Chhattisgarh Railway Minister to flag off Ambikapur to Delhi special train today छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच गुरुवार से पहली ट्रेन चलने जा रही है। अम्बिकापुर-निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी।

CG नई एसी ट्रेन: अंबिकापुर से दिल्ली विशेष ट्रेन को रेल मंत्री आज दिखाएँगे हरी झंडी…CM भूपेश ने कंप्लीट एसी की जगह सामान्य एक्सप्रेस चलाने की मांग…
CG नई एसी ट्रेन: अंबिकापुर से दिल्ली विशेष ट्रेन को रेल मंत्री आज दिखाएँगे हरी झंडी…CM भूपेश ने कंप्लीट एसी की जगह सामान्य एक्सप्रेस चलाने की मांग…

Chhattisgarh  Railway Minister to flag off Ambikapur to Delhi special train today

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच गुरुवार से पहली ट्रेन चलने जा रही है। अम्बिकापुर-निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस होती तो अधिक बेहतर होता।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, 'अंबिकापुर से निजामुद्दीन के लिए नई रेल शुरू हो रही है। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को छत्तीसगढ़ की ओर से साधुवाद। विडंबना है कि एक आदिवासी इलाके की ट्रेन पूरी एसी है और वह भी स्पेशल श्रेणी की। बहुत किराया होगा। सामान्य एक्सप्रेस हो जाए तो जनता को सुविधा होगी।'

“मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर से निजामुद्दीन के लिए कल से शुरू हो रही ट्रेन के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि आदिवासी अंचल में कंप्लीट एसी की कहा सामान्य एक्सप्रेस ज्यादा उपयोगी होगी।”(Chhattisgarh  Railway Minister to flag off Ambikapur to Delhi special train today)