CG- रोबेट से होगा राहुल का रेस्क्यू LIVE UPDATE: मुख्यमंत्री ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश.... CM भूपेश ने राहुल के माता-पिता से VIDEO कॉल पर की बात.... मूक बधिर राहुल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ कर रहा दुआ.... देखें तस्वीरें और वीडियो......

Chhattisgarh Rahul Rescued By Robot, Entire Chhattisgarh is praying for the safe rescue of Rahul, CM Bhupesh talks to Rahul's parents on VIDEO call, Rahul fell in borewell जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबेट की मदद ली जाएगी।

CG- रोबेट से होगा राहुल का रेस्क्यू LIVE UPDATE: मुख्यमंत्री ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश.... CM भूपेश ने राहुल के माता-पिता से VIDEO कॉल पर की बात.... मूक बधिर राहुल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ कर रहा दुआ.... देखें तस्वीरें और वीडियो......
CG- रोबेट से होगा राहुल का रेस्क्यू LIVE UPDATE: मुख्यमंत्री ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश.... CM भूपेश ने राहुल के माता-पिता से VIDEO कॉल पर की बात.... मूक बधिर राहुल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ कर रहा दुआ.... देखें तस्वीरें और वीडियो......

Chhattisgarh Rahul Rescued By Robot, Entire Chhattisgarh is praying for the safe rescue of Rahul, CM Bhupesh talks to Rahul's parents on VIDEO call, Rahul fell in borewell

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबेट की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को निर्देश दिए। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर ट्विट किया था। रश्मि ड्रोलिया ने छत्तीसगढ़ शासन को टैग कर ध्यान आकर्षित किया था।(Chhattisgarh Rahul Rescued Robot Entire Chhattisgarh praying safe rescue Rahul CM Bhupesh borewell)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं , यही वजह है कि वे रातभर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे।

देखे विडियो एक क्लिक में NBL के 6 Exclusive Video नया भारत में....

1)


2)


3)

4)


5)

6)


 

अभी उन्होंने अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा। गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल चूंकि मूक बधिर है इसलिए उसके सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चे के सकुशल रेस्क्यू के लिए हरसंभव प्रयास किये जायें। (Chhattisgarh Rahul Rescued Robot Entire Chhattisgarh praying safe rescue Rahul CM Bhupesh borewell)

इसके बाद सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहुल को बोरवेल से निकलने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला रात भर से घटना स्थल पर जुटा हुआ है। आपको बता दें कि कल  जांजगीर के ग्राम पिहरीद मालखरौदा के बोरवेल मूक बधिर बच्चा राहुल गिर गया था। अभी बोरवेल के पैरलल डिंगिंग कर 50 फिट की खुदाई हो चुकी है। 

बोरवेल के पैरलल 60 फिट खुदने के बाद राहुल तक पहुँचने के लिए टनल बनायी जाएगी। फिलहाल राहुल को निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।  मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 
(Chhattisgarh Rahul Rescued By Robot, Entire Chhattisgarh is praying for the safe rescue of Rahul, CM Bhupesh talks to Rahul's parents on VIDEO call, Rahul fell in borewell)(Chhattisgarh Rahul Rescued Robot Entire Chhattisgarh praying safe rescue Rahul CM Bhupesh borewell)