बिग CG न्यूज: 171 पदों पर नौकरी.... राज्य सेवा परीक्षा-2021 की फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई..... लोक सेवा आयोग ने जारी किया पत्र.... अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन.... देखें आदेश......




...
रायपुर 2 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा- 2021 को लेकर एक आदेश जारी किया है। राज्य सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पीएससी ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी हैं। पीएससी ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा कर 6 जनवरी तक कर दी हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त मांग-पत्रों के आधार पर "राज्य सेवा परीक्षा-2021 के कुल रिक्त 171 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा / दिनांक 26.11.2021 जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 01/12/2021 से 30/12/2021 तक निर्धारित की गई थी।
ऑनलाइन आवेदन करने की उक्त दिनांक में वृद्धि करते हुए संशोधित ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/12/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से 06/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक नियत की जाती है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार दिनांक 07/01/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 09/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक तथा सशुल्क त्रुटि सुधार दिनांक 10/01/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 12/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किये जा सकेंगे। विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा / दिनांक 26.11.2021 की शेष समस्त शर्ते / कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।