CG- ‘द बर्निंग ट्रेलर’ VIDEO: बड़ा हादसा... हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धूकर जल गई ट्रेलर... करंट लगने से ड्राइवर की मौत... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News, The Burning Trailer, Coal load trailer catches fire, Bilaspur

CG- ‘द बर्निंग ट्रेलर’ VIDEO: बड़ा हादसा... हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धूकर जल गई ट्रेलर... करंट लगने से ड्राइवर की मौत... देखें वीडियो.....
CG- ‘द बर्निंग ट्रेलर’ VIDEO: बड़ा हादसा... हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धूकर जल गई ट्रेलर... करंट लगने से ड्राइवर की मौत... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News, The Burning Trailer, Coal load trailer catches fire

Bilaspur: कोल डिपो में कोयला का डस्ट खाली कर रहा ट्रेलर हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. करंट से टेलर में आग लग गई. ड्राइवर की मौत हो गई. घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र की है. कोल डिपो में कोयले का डस्ट खाली करते समय यह हादसा हुआ और तार से टच होते ही ट्रेलर में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रेलर धू-धूकर जल गई. ग्राम अमाली में शुभ कार्पोरेशन के नाम पर कोल डिपो संचालित है, जहां कोयले का भंडारण किया जाता है. 

कोटा के पास ग्राम अमाली के शुभ कारपोरेशन कोल डिपो में कोयला का डस्ट खाली कर रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 10 EP 8001) ऊपर से गुजरी हुई हाइटेंशन तार 33 kv के संपर्क में आने से उक्त ट्रेलर में आग लग गई और उसमे सवार चालक राजेन्द्र श्याम पिता फूल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन सीस थाना रतनपुर की ट्रेलर के पास नीचे गिरकर मौके पर मौत हो गई है. उक्त मामले में थाना कोटा में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.