CG- अनोखी विदाई VIDEO: पुलिस अधीक्षक ने विदाई के वक्त SP ऑफिस को किया दंडवत प्रणाम... अफसरों से कह दी ये बात... गाड़ी को धक्का लगा पुलिसकर्मियों ने दी विदाई… सीढ़ियों पर झुक गए IPS अफसर... वृद्धजनों के चरणस्पर्श कर माथे से लगाया... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Korba SP IPS Bhojram Patel Unique Farewell Video Korba News: IPS भोजराम पटेल (IPS Bhojram Patel) के कोरबा (Korba) से ट्रांसफर के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी अपने कप्तान को विदाई दिए. कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का तबादला महासमुंद हुआ है. IPS भोजराम पटेल ने कोरबा पुलिस अधीक्षक का चार्ज IPS संतोष कुमार सिंह को दिया और कोरबा से विदाई ली. दफ्तर की दहलीज को दंडवत प्रणाम किए. एक वीडियो सामने आया है. भोजराम पटेल विदाई से पहले अपने साथियों से बातचीत करते हैं.




Chhattisgarh Korba SP IPS Bhojram Patel Unique Farewell Video
Korba News: IPS भोजराम पटेल (IPS Bhojram Patel) के कोरबा (Korba) से ट्रांसफर के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी अपने कप्तान को विदाई दिए. कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS Bhojram Patel) का तबादला महासमुंद हुआ है. IPS भोजराम पटेल ने कोरबा पुलिस अधीक्षक का चार्ज IPS संतोष कुमार सिंह को दिया और कोरबा से विदाई ली. दफ्तर की दहलीज को दंडवत प्रणाम किए. एक वीडियो सामने आया है. भोजराम पटेल विदाई से पहले अपने साथियों से बातचीत करते हैं.
इसी बीच उनका बॉडीगार्ड उन्हें बैठने के लिए कार का दरवाजा खोलता है, लेकिन वो कार में बैठने के बजाय फिर से SP दफ्तर की तरफ लौटते हैं और फिर दफ्तर की दहलीज को दंडवत प्रणाम करते हैं. पुलिस अधीक्षक ने विदाई के दौरान वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के चरणस्पर्श कर माथे से लगाया. आईपीएस भोजराम पटेल ने विदाई के दौरान साथी अफसरों से कहा कि अगर मेरी बातों का कुछ बुरा लगा होगा, तो माइंड मत करना, सबलोग अच्छे से रहना.
एसपी भोजराम पटेल की बातों को सुनकर साथी पुलिस अफसर ने कहा कि सर हमलोगों से जाने-अनजाने में कुछ गलती हुई होगी. तो माफ कीजियेगा. IPS भोजराम पटेल इतना सुनने के बाद दफ्तर की दहलीज की तरफ बढ़े और फिर अपना सर झुकाकर दंडावत प्रणाम किया और फिर कोरबा से विदा हुए. आईपीएस भोजराम पटेल ने आज कोरबा से विदाई लेने के दौरान वृद्धाश्रम भी पहुंचे और वहां बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद लिया.
कोरबा पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की मंशा के साथ-साथ अपराधों पर विराम लगाने की मंशा से कई सफल कार्यक्रम संचालित किए गए. इन कार्यक्रमों में खाकी के रंग स्कूल के संग, चलित पुलिस थाना, अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र, खाकी के रंग सखी संगीनी के संग,सामुदायिक पुलिसिंग, ऑपरेशन मुस्कान और तुंहर पुलिस तुंहर द्वार शामिल है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” से कर्तव्य की शुरुआत करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला जिला कोरबा है.