CG- JOB ब्रेकिंग: 104 पदों पर भर्ती.... प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का अवसर.... सेल्स आफिसर, ड्राईवर, नर्सिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh JOB Breaking Recruitment 104 posts Opportunity get job private sector Recruitment

CG- JOB ब्रेकिंग: 104 पदों पर भर्ती.... प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का अवसर.... सेल्स आफिसर, ड्राईवर, नर्सिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल.....
CG- JOB ब्रेकिंग: 104 पदों पर भर्ती.... प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का अवसर.... सेल्स आफिसर, ड्राईवर, नर्सिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh JOB News

 

कोरबा 20 अप्रैल 2022। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने शासकीय ई.व्ही.पी.जी. कालेज कोरबा में 20 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। 

 

रोजगार मेले के माध्यम से तीन निजी संस्था एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंश कोरबा में सेल्स आफिसर के 30 पदों, शैडो मेन्स वियर कोरबा में ड्राईवर 05, सेल्समेन 05 पद एवं एन.के.एच.ग्रुप ऑफ हास्पिटल कोरबा में नर्सिंग स्टॉफ 10, वार्ड बॉय 10, मेन्टेनेंस 04, इलेक्ट्रिशियन 04, कारपेंटर 04, टेलर 02, सिक्युरिटी गार्ड 10, गार्डनर 02, ड्राईवर 02, बिलिंग एक्जीक्यूटिव्ह 02, डिलीवरी बॉय 05, जनरल सुपरवाईजर 02, नाईट मैनेजर 02, सीनियर नर्सिंग स्टॉफ 01, सी-आर्म-एक्स-रे टेक्निशियन 01, सी.एस.एस.डी. सीनियर स्टॉफ के 01 पद पर भर्ती की जाएगी। 

 

इस प्रकार रोजगार मेले के माध्यम से कुल 104 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 03 कंपनियां शामिल हो रही हैं।

 

जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंश कोरबा में 30 पदों, शैडो मेन्स वियर कोरबा में 10 पदों एवं एन.के.एच.ग्रुप ऑफ हास्पिटल कोरबा में 64 पदों के रिक्त पदो में भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे शासकीय ई.व्ही.पी.जी. कालेज कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।