Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी, कारोबारियों के 50 ठिकानों पर दी दबिश, राजधानी के अनाज कारोबारी के यहां से 2 करोड़ रुपए जब्त, मचा हड़कंप…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को दोपहर में पड़े इन छापों के दौरान एक व्यवसायी के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई, जबकि ऑपरेशन के दौरान सामने आई शेष नकदी, सोना और अन्य अघोषित संपत्तियों की मात्रा निर्धारित करने का काम चल रहा था।
“आयकर अधिनियम की धारा 132 में निहित शक्तियों के अनुसार, विभाग ने गुरुवार दोपहर 1 बजे क्रमशः रायपुर और बेमेतरा जिलों में तलाशी शुरू की। प्रधान आयकर निदेशक (जांच, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) सुनील कुमार सिंह अतिरिक्त आयकर निदेशक (जांच) रितुपर्ण नानमदेव के साथ उप निदेशक आयकर, जांच विंग (डीडीआईटी) के नेतृत्व में चल रहे दूरगामी अभियानों की कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे।