निलंबन बहाल CG BIG NEWS : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 21 बर्खास्त अधिकारी किये गये बहाल…जाने मामला देखे आदेश….

Chhattisgarh Government issued order, 21 sacked officers reinstated पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जिन 21 संविदा सहायक परियोजना अधिकारी को हटाने का आदेश दिया गया था,

निलंबन बहाल CG BIG NEWS : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 21 बर्खास्त अधिकारी किये गये बहाल…जाने मामला देखे आदेश….
निलंबन बहाल CG BIG NEWS : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 21 बर्खास्त अधिकारी किये गये बहाल…जाने मामला देखे आदेश….

Chhattisgarh Government issued order, 21 sacked officers reinstated

रायपुर 16 जुलाई 2022। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जिन 21 संविदा सहायक परियोजना अधिकारी को हटाने का आदेश दिया गया था, उन्हें बहाल कर दिया गया है। राज्य सरकार ने जो भी बर्खास्त सहायक परियोजना अधिकारी जिस भी जिले में तैनात थे, उन्हें उसी स्थान पर पदस्थ किया गया है।

इससे पहले जून महीने में राज्य सरकार ने हड़ताली मनरेगा कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक परियोजना अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। उन सभी को 1 माह का वेतन देकर सेवा समाप्ति का निर्देश मिला था, लेकिन अब राज्य सरकार ने उनसभी बर्खास्त सहायक परियोजना अधिकारी को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है।(Chhattisgarh Government issued order, 21 sacked officers reinstated)

15 जुलाई से उन सभी संविदा मनरेगा अधिकारियों को नौकरी में बहाल करने का आदेश दिया गया है। सभी सहायक परियोजना अधिकारी को सेवा वृद्धि देते हुए 21 नियमित परियोजना अधिकारियों को संबंधित जिलों में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत के पद पर पदस्थ किया गया है।(Chhattisgarh Government issued order, 21 sacked officers reinstated)