CG इंजन-मालगाड़ी में भीषण टक्कर :एक ही ट्रैक पर आयी इंजन व मालगाड़ी… होमसिग्नल पर खड़ी ट्रेन को पीछे से इंजन ने मारी टक्कर…कई वैगन ट्रैक से उतरे…दो डाइवर घायल…
Chhattisgarh Fierce collision in engine-freight train: Engine and goods train came on the same track रायगढ़ में आज इंजन व मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गयी। मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में 5 वैगन को नुकसान हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों एक ही ट्रैक पर आ गयी, इस घटना में कई वैगन डिरेल हुई है, तो एक वैगन पलट गया।




Chhattisgarh Fierce collision in engine-freight train: Engine and goods train came on the same track
रायगढ़ 11 अगस्त 2022। रायगढ़ में आज इंजन व मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गयी। मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में 5 वैगन को नुकसान हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों एक ही ट्रैक पर आ गयी, इस घटना में कई वैगन डिरेल हुई है, तो एक वैगन पलट गया। घटना रायगढ़ के कोतरा रोड की बतायी जा रही है। कोतरा रोड के रेलवे फाटक के पास इंजन और मालगाड़ी की ये टक्कर हुई है। हादसे में ट्रैक को काफी नुकसान हुआ है।
हादसे में किसी तरह की जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। OHE पोल और टूट गये हैं। घटना की सूचना पर रेलवे का मेंटेनेंस अमला मरम्मत में जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अप लाईन पर भूपदेवपुर रेलवे साइडिंग से कोयला खाली कर मालगाड़ी रायगढ़ की तरफ आ रही थी। उसी दौरान डबल लाइट इंजन भी विपरीत दिशा में बढ़ रही थी।
दोनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। दुर्घटना में डबल लाइट इंजन के चालक की लापरवाही बताई जा रही है। हालांकि दुर्घटना के तत्काल बाद भी रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी और पटरी से उतरी वैगन को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
खड़ी मालगाड़ी को डाउनलाइन पर लेकर लोको पायलट रामावतर और अमूल कुमार अपनी सीट संभाले हुए थे। अचानक हुई टक्कर के कारण रामावतर मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना में उनके सिर और छाती में चोंट आने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर इंजन के पायलट ओपी दास को भी चोंट लगने की बात कही जा रही है।
अभी फिलहाल उनका प्राइवेट अस्पताल में ईसीजी किया जा रहा है। इस घटना के बाद से रेलवे तीसरी लाइन को रिस्टोर करने में लगा हुआ है। अभी तक घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे के अफसरों की टीम गठित कर दी गई है। जो इसकी जांच करेगा। फिलहाल रेलवे के अफसर किसी भी तरह की बयानबाजी से बच रहे है। क्योंकि बिलासपुर डिवीजन में कुछ महीनों से लगातार डिरेलमेंट की घटनाएं बढ़ गई है। एक दिन पूर्व ही डिवीजन के नए सीनियर डिवीजनल विद्युत अभियंता जे वी रवि ने अपना पदभार संभाला है।