Chhattisgarh ED Raid: रायगढ़ और कोरबा कलेक्ट्रेट पहुंची ईडी की टीम…इस विभाग को लिया कब्जे में,अफसर कर रहे हैं पूछताछ…ईडी का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी,देखिए वीडियो….
ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे रायगढ़ कलेक्ट्रेट, सुरक्षा बलों के साथ आए हैं ईडी के अधिकारी। Chhattisgarh ED Raid: ED team reached Raigad and Korba Collectorate




Chhattisgarh ED Raid: ED team reached Raigad and Korba Collectorate
नया भारत डेस्क : ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे रायगढ़ कलेक्ट्रेट, सुरक्षा बलों के साथ आए हैं ईडी के अधिकारी।रायगढ़ कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा मैं दस्तावेजों की कर रहे हैं जांच, जांच दल में महिला अधिकारी भी मौजूद। वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम अब कोरबा भी पहुंच गई है। वहीं सशस्त्र जवानों को कलेक्टर कार्यायल में संचालित खनिज विभाग सहित डीएमएफ कार्यालय के सामने तैनात किया गया है।
कोरबा कलेक्ट्रेट में ईडी की टीम में दबिश दी है और जांच प्रारंभ कर दी है सूत्र यह बता रहे हैं कि पूर्व कलेक्टर रानू साहू के कार्यकाल की जांच की जा रही है जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं और जो आयकर विभाग ने ईडी को दस्तावेज उपलब्ध कराएं हैं उसी आधार पर ईडी की टीम कलेक्ट्रेट कोरबा में दबिश दी है।
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं। सबसे पहले ईडी की टीम ने आई.ए.एस. अफसरों सहित कारोबारी और सीए के रायपुर, रायगढ़, महासमुंद सहित कोरबा में छापा मारा गया था। इस कार्रवाई के बाद आज दोपहर ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्टर कार्यायल में दबिश दी हैं। टीम के पहुंचते ही कलेक्टर कार्यायल के मुख्य दरवाजे और प्रथम तल पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी हैं।
कलेक्टर कार्यायल परिसर में मीडिया को फोटा और विडियों ग्राफी पर सख्त मनाही किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि कलेक्टर संजीव झा कार्यालय में ही मौजूद हैं, जिनसे अफसर मुलाकात किये है। वही खनिज और डीएमएफ शाखा को सील करने की बात सामने आ रही है। इन दोनों विभाग के बाद 8 सशस्त्र जवानों की तैनाती कर किसी को भी इस ओर बिना अनुमति के जाने नही दिया जा रहा हैं।
अब वहां क्या निकल कर सामने आता है इसका हमें इंतजार करना होगा।