CG BREAKING: शराब दुकान बंद... 'पियक्कड़ों' के लिए जरूरी खबर... दो दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… शुष्क दिवस घोषित......

Chhattisgarh, dry day declared, Liquor shop closed for two days बलरामपुर, रायगढ़ 3 अगस्त 2022। मोहर्रम एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार वाणिज्य कर आबकारी विभाग द्वार 09 अगस्त मोहर्रम दिन मंगलवार एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस दिन सोमवार को शुष्क दिवस घोषित गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देश/विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी तथा मदिरा का विक्रय, धारक एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

CG BREAKING: शराब दुकान बंद... 'पियक्कड़ों' के लिए जरूरी खबर... दो दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… शुष्क दिवस घोषित......
CG BREAKING: शराब दुकान बंद... 'पियक्कड़ों' के लिए जरूरी खबर... दो दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… शुष्क दिवस घोषित......

Chhattisgarh, dry day declared, Liquor shop closed for two days

 

बलरामपुर, रायगढ़ 3 अगस्त 2022। मोहर्रम एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार वाणिज्य कर आबकारी विभाग द्वार 09 अगस्त मोहर्रम दिन मंगलवार एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस दिन सोमवार को शुष्क दिवस घोषित गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देश/विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी तथा मदिरा का विक्रय, धारक एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

 

रायगढ़ में भी 9 एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित, मदिरा दुकानें रहेंगी बंद

  

शासन द्वारा मोहर्रम 9 अगस्त एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने उक्त शुष्क दिवसों पर जिले की समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कम्पोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ), विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ एवं एफ.एल.-3 होटल बार)दुकान तथा भण्डारण भाण्डागार पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है।