CG- युवक से अप्राकृतिक सेक्स: फर्जी आर्मी जवान ने युवक को बनाया बंधक... अपने अकाउंट में पैसे कराए ट्रांसफर... होटल में ले जाकर पहले शराब पिलाया... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Unnatural sex with youth, Fake army jawan arrested

CG- युवक से अप्राकृतिक सेक्स: फर्जी आर्मी जवान ने युवक को बनाया बंधक... अपने अकाउंट में पैसे कराए ट्रांसफर... होटल में ले जाकर पहले शराब पिलाया... फिर जो हुआ.....
CG- युवक से अप्राकृतिक सेक्स: फर्जी आर्मी जवान ने युवक को बनाया बंधक... अपने अकाउंट में पैसे कराए ट्रांसफर... होटल में ले जाकर पहले शराब पिलाया... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Unnatural sex with youth, Fake army jawan arrested

अंबिकापुर। अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी फर्जी आर्मी जवान पर सरगुजा पुलिस ने कार्यवाही की। बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी एवं अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। 

युवक बभनी जाने के लिए बस स्टैंड मे बैठा था। ओम प्रकाश गुप्ता साकिन ग्वालियर द्वारा पुराना बस स्टैंड से बस मिलने की बात बोलकर युवक को पुराना बस स्टैंड स्तिथ एक होटल ले जाकर शराब पिला युवक को नौकरी लगाने की बात बोलकर 1 लाख रुपये की मांग की गई जो प्रार्थी द्वारा 4070 रुपये अलग अलग बार मे दिया गया। इसके बाद ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया।

घटना की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 377 भा.द.वि.का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान पता तलाश आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता साकिन ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर नाययिक रिमांड पर भेजा गया हैं।