CG ब्रेकिंग: घर में घुसकर महिला से गैंगरेप.... सामूहिक बलात्कार के बाद पति के साथ मारपीट... फिर जो हुआ.... गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.......

CG ब्रेकिंग: घर में घुसकर महिला से गैंगरेप.... सामूहिक बलात्कार के बाद पति के साथ मारपीट... फिर जो हुआ.... गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.......


जांजगीर-चाम्पा। सामुहिक बलात्कार के 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कपड़ा सिलाई कर रही महिला के घर तीन युवक दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे और महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर जब उसका पति पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मामले में राजेश राठौर, पवन जायसवाल व अमृतलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के मुताबिक पिड़िता अपने घर मे मशीन चला रही थी की आरोपीगण पिड़िता के घर अंदर घुसकर पिड़िता का मुह दबाकर बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किये। तभी पिड़िता अपने पति को आवाज दी तो तीनों आरोपी पिड़िता के पति का गला दबाकर मारने लगे तब पिड़िता के पति द्वारा अपने चाचा को बचाव बचाव की आवाज देने पर तीनों आरोपी भाग गये। तब पिड़िता ने अपने मोहल्ले वालों एवं पच को घटना की बात बताई अगले दिन प्रार्थीया थाना नगरदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना नगरदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 

महिला अपनी सास व पति के साथ खेती किसानी का काम करती है। 28 मई की रात महिला अपने पति व सास के साथ खाना खाई। कुछ देर बाद उसका पति बरामदे में सोने चला गया। वहीं उसकी वृद्घा सास भी खाना खाने के बाद सोने चली गई। कुछ देर बाद विवाहिता अपने घर के सामने कमरे में पहुंची और दरवाजा को बिना कुंडी लगाए बंद कर मशीन से कपड़ा सिलने लगी। 

 

रात लगभग साढ़े 11 बजे राजेश कुमार राठौर पिता श्यामाधार राठौर, पवन जायसवाल पिता सुदर्शन जायसवाल व अमृत लाल कंवर पिता कृष्णा लाल कंवर महिला के घर की लाइट जलता देख व मशीन की आवाज सुनकर दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस गए। महिला द्वारा इसका विरोध करने पर तीनों उसके साथ गाली गालौज करने लगे। तीनों महिला के पास पहुंचे और उसका मुंह दबाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

 

समूहिक बलात्कार के 03 आरोपी 01. राजेश कुमार राठौर पिता श्यामाधार राठौर सा० पुटेकेला, पवन जायसवाल पिता सुदर्शन जायसवाल सा० पुटेकेला, अमृत लाल कंवर पिता कृष्णालाल कंवर सा० सेन्दरी सभी थाना नगरदा जिला जांजगीर-चाम्पा छ०ग० को दिनांक 31.05.2021 को नगरदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।