CG- प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या: महिला को भा गया 8 साल छोटा प्रेमी.... पति की कराई हत्या.... पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार.... 3 बच्चे हुए अनाथ.....
Chhattisgarh Crime News, Police Arrested Wife And Lover, Killed The Husband Along With The Lover जांजगीर चांपा। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पामगढ डिपरीखार का मामला है। मृतक के 3 बच्चे हैं, जो अब पूरी तरह अनाथ हो गए। मृतक विक्रमाजीत खुंटे निवासी भदरा का शव उसके घर से दूर खेत खार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।




Chhattisgarh Crime News, Police Arrested Wife And Lover, Killed The Husband Along With The Lover
जांजगीर चांपा। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पामगढ डिपरीखार का मामला है। मृतक के 3 बच्चे हैं, जो अब पूरी तरह अनाथ हो गए। मृतक विक्रमाजीत खुंटे निवासी भदरा का शव उसके घर से दूर खेत खार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।
जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग क्र. 46/2022 धारा 174 जा. फौ. कायम किया गया।️ मर्ग जांच उपरांत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 262/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।️ विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी का समीर जाटवर निवासी बेल्हा के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर संदेही समीर जाटवर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ करने पर समीर जाटवर द्वारा मृतक की पत्नी पंचमति के कहने पर मृतक को रात्रि में घर से दूर ले जाकर मारपीट कर नाक में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपीगण समीर जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी बेल्हा एवं पंचमति खुंटे उम्र 30 वर्ष निवासी भदरा द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर दिनाँक 15.05 22 को न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।