CG- होटल की दूसरी मंजिल से नाबालिग कूदा: मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को निर्वस्त्र कर मंगवाई माफी.... दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग.... हालात गंभीर.... होटल मालिक पर मुकदमा दर्ज......
Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner रायपुर। होटल में किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने बोलने पर बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे बालक के सिर, नाक में चोट आने से हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मामला थाना गोलाबाजार के होटल सिटी पैलेस का है। (Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner)




Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner
रायपुर। होटल में किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने बोलने पर बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे बालक के सिर, नाक में चोट आने से हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मामला थाना गोलाबाजार के होटल सिटी पैलेस का है। (Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner)
होटल मालिक ने बालक को सजा के तौर पर निर्वस्त्र कर सारे स्टाफ़ के सामने माफी मंगवाया। आरोपी होटल मालिक व अन्य के विरुद्ध धारा 346 भा द वि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। पीड़ित बालक उम्र 15 साल निवासी बासीन महासमुंद अपने परिचित के साथ निजी काम से होटल सिटी पैलेस में रुका हुआ था। (Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner)
जिस पर किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक सुभाष सोनी ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने बोलने पर बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे बालक के सिर नाक में चोट आने से विहान हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। आरोपी सुभाष सोनी व अन्य के विरुद्ध धारा 346 भा द वि के तहत थाना गोलाबाजार में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। (Chhattisgarh Crime News, minor jumped from the second floor of the hotel, Case filed against hotel owner)