CG पति-पत्नी गिरफ्तार: 13,50,000 रूपये की धोखाधड़ी का खुलासा.... ऐसे हुआ दंपत्ति के काले कारनामे का पर्दाफाश..... तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime News, husband and wife arrested, Disclosure of fraud of 13,50,000 rupees कवर्धा। नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से 13,50,000 रूपये की धोखाधड़ी/ठगी का खुलासा हुआ। पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के गेगडा थाना पिपरिया का है।

CG पति-पत्नी गिरफ्तार: 13,50,000 रूपये की धोखाधड़ी का खुलासा.... ऐसे हुआ दंपत्ति के काले कारनामे का पर्दाफाश..... तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग....
CG पति-पत्नी गिरफ्तार: 13,50,000 रूपये की धोखाधड़ी का खुलासा.... ऐसे हुआ दंपत्ति के काले कारनामे का पर्दाफाश..... तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime News, husband and wife arrested, Disclosure of fraud of 13,50,000 rupees

 

कवर्धा। नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से 13,50,000 रूपये की धोखाधड़ी/ठगी का खुलासा हुआ। पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के गेगडा थाना पिपरिया का है। (Chhattisgarh Crime News, husband and wife arrested, Disclosure of fraud of 13,50,000 rupees)

 

माह अक्टूबर 2020 में कोरबा के निवासी अभिषेक वैष्णव उर्फ आशीफ एवं उसकी रेहाना वैष्णव को शशिप्रभा गंधर्व के दामाद अजय गंधर्व 3,50000 रूपये इसके भाई जितेन्द्र से 5,00000 रूपये समलु चन्द्राकर से 3,50000 रूपये हास्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने एवं शिवकुमारी को होमगार्ड में भर्ती कराने के नाम पर 1,50000 रूपये कुल 13,50000 रू आरोपीगण द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया गया। (Chhattisgarh Crime News, husband and wife arrested, Disclosure of fraud of 13,50,000 rupees)

 

आरोपीगण के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध क० 230/22 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी कर थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्याया० पेश किया गया है। जो जेल वारण्ट बनने पर जिला जेल कबीरधाम में दाखिल किया गया है। (Chhattisgarh Crime News, husband and wife arrested, Disclosure of fraud of 13,50,000 rupees)