CG- CRPF जवान ने की आत्महत्या: इलेक्ट्रिक ब्लेड से काट लिया खुद का गला.... खून से लथपथ मिला शव.... पुलिस कर रही जांच......
Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade Bijapur News: CRPF जवान ने आत्महत्या कर ली. नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ कैंप के जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड (आरी) से खुद का गला काट लिया. खून से लथपथ जवान पर साथी जवानों की नजर पड़ी. उसे तत्काल मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जैतालूर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 170वीं बटालियन का है. (Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade, Bijapur News)




Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade
Bijapur News: CRPF जवान ने आत्महत्या कर ली. नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ कैंप के जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड (आरी) से खुद का गला काट लिया. खून से लथपथ जवान पर साथी जवानों की नजर पड़ी. उसे तत्काल मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जैतालूर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 170वीं बटालियन का है. (Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade, Bijapur News)
सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ के उच्च अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जवान का शव हरियाणा उसके पैतृक गांव बावनिया भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय मोहन गागर अप्रैल-2009 से सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. (Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade, Bijapur News)
जैतालूर सीआरपीएफ कैंप में तैनात हरियाणा के जिला महेन्द्रगढ़ निवासी मोहन गागर ने आत्महत्या की है. जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड से खुद के शरीर को नुकसान पहुंचाया. अपने हाथों की नश और गला खुद ही काट लिया. खून से लथपथ जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना अधिकारियों को देने के बाद जवान के शव को मेडिकल कालेज डिमरापाल भिजवाया गया. पीएम के बाद शव की एम्बाबिंग कर उसे कैंप में भिजवाया गया. (Chhattisgarh Crime News, CRPF jawan committed suicide, slit throat with electric blade, Bijapur News)