Chhattisgarh Crime News जीजा की हत्या: दीदी की पिटाई होता देख भाई हुआ आगबबूला,साले ने जीजा को चाकू मारकर की हत्या, आरोपी भी घायल...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बहन से विवाद के बाद गुस्साएं साले ने चाकू मारकर जीजा की हत्या कर दी।




Chhattisgarh Crime News Brother-in-law's murder
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बहन से विवाद के बाद गुस्साएं साले ने चाकू मारकर जीजा की हत्या कर दी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर फेस-2 की है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात मृतक अजय शर्मा का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इस बात की जानकारी मिलने पर मृतक का साला संजीव वाजपाई मौके पर पहुंचा और विवाद शांत करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान भी अजय शर्मा अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करता रहा। बहन की पिटाई होता देख गुस्साए भाई ने अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी को भी घटना के दौरान चोट लगी, जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक संजय शर्मा अपनी पत्नी से आये दिन विवाद और गाली-गलौज करता था। रोज रोज के विवाद से महिला का भाई भी परेशान था और घटना वाले दिन इसी गुस्से में जीजा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।