CG मां-बेटी की निर्मम हत्या: वकील ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से फैली सनसनी, वकील गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, murder of mother-daughter: Lawyer killed wife and mother-in-law, sensation spread due to double murder, lawyer arrested रायपुर. मां-बेटी की हत्या कर दी गई. पत्नी और सास की हत्या करने वाले वकील सौरभ उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित वसुंधरा नगर इलाके का है. रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. आरोपी ने पूछताछ में परिवारिक विवाद का कारण बताया है. आरोपी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वकील अपनी पत्नी से 2 साल से अलग रह रहा था और बच्ची पर हक को लेकर दोनो का विवाद CWC में चल रहा है. 

CG मां-बेटी की निर्मम हत्या: वकील ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से फैली सनसनी, वकील गिरफ्तार....
CG मां-बेटी की निर्मम हत्या: वकील ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से फैली सनसनी, वकील गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, murder of mother-daughter: Lawyer killed wife and mother-in-law, sensation spread due to double murder, lawyer arrested

 

रायपुर. मां-बेटी की हत्या कर दी गई. पत्नी और सास की हत्या करने वाले वकील सौरभ उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित वसुंधरा नगर इलाके का है. रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. आरोपी ने पूछताछ में परिवारिक विवाद का कारण बताया है. आरोपी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वकील अपनी पत्नी से 2 साल से अलग रह रहा था और बच्ची पर हक को लेकर दोनो का विवाद CWC में चल रहा है. 

 

घटना मैना बार के पीछे स्थित कॉलनी की है. वकील अपनी पत्नी के घर आया और विवाद करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सौरभ ने घर मे रखे रॉड से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. सास बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके भी सिर पर रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना डीडी नगर थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है.