Chhattisgarh News कमिश्नर-कलेक्टर VC : आज चीफ सिकरेट्री लेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग, इन एजेंडों पर होगी चर्चा…
चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन आज शाम कमिश्नर-कलेक्टर की कांफ्रेंस लेंगे। 20 जून को शाम 4 बजे होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में अलग-अलग विभागों के 16 एजेंडे पर चर्चा होगी।




Chhattisgarh Commissioner-Collector Vc Today
रायपुर 20 जून 2023। चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन आज शाम कमिश्नर-कलेक्टर की कांफ्रेंस लेंगे। 20 जून को शाम 4 बजे होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में अलग-अलग विभागों के 16 एजेंडे पर चर्चा होगी। जिन-जिन एजेंडों पर चर्चा होनी है, उनमें मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन, मुख्मंत्री के घोषणा के अनुरूप सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमियों की स्थिति व बजट में शामिल घोषणाओं की प्रशासकीय स्वीकृति व भूमि पूजन की तैयारी के अलावे स्कूल शिक्षा विभाग की स्कूल जतन योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, शिक्षक भर्ती व एडमिशन, स्कूलों में छात्रवत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का आधार लिंक को जुलाई माह में पूर्ण कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
वहीं बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिलाना, सी मार्ट, रीपा की प्रगति, गोबर खरीदी व वर्मी कंपोस्ट, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सहकारी समितियों में खाद, बीज की उपलब्धता, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, जल जीवन मिशन की प्रगति, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज, मानसून में बीमारियों से बचाव, सिकलसेल जांच, मलेरिया मुक्त एवं एनिमिया मुक्त, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की तैयारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।