CG- रेस्क्यू राहुल पर बड़ा अपडेट LIVE: बस कुछ क़दम दूर है राहुल.... इतने देर में रेस्क्यू टीम पहुंच जायेगी राहुल तक.... 24 घंटे गांवभर के ट्यूबवेल चालू.... ताकि वाटर लेवल न बढ़े.... 56 घंटों से बोरवेल में फंसा है मासूम.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....
Chhattisgarh Big update on Rescue Rahul LIVE, Rahul is just a few steps away, Innocent is trapped in borewell since 56 hours, see latest photo and video जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।




Chhattisgarh Big update on Rescue Rahul LIVE, Rahul is just a few steps away, Innocent is trapped in borewell since 56 hours, see latest photo and video
जांजगीर-चाम्पा। जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। राहुल अब महज तीन क़दम दूर है। 56 घंटों से बोरवेल में राहुल फंसा है। पिहरीद और आसपास के गांवों में ट्यूबवेल का इस्तेमाल करने वाले किसानों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे अपना मोटर पंप चालू रखें। आज पानी की वजह से राहुल को कोई खतरा नहीं दिखा है।30 से 40 मिनट में राहुल को बाहर लाया जयेगा
एसईसीएल खदान कुसमुंडा और मानिकपुर, मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम भी पहुची हुई है। अंडरग्राउंड खदान में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव करने वाली यह टीम कई उपकरणों के साथ पहुची हुई है और प्रशासन के निर्देशन में काम कर रही है। ऑफिसर इंचार्ज जी पी शुक्ला कुसमुंडा खदान रेस्कयू स्टेशन कोरबा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मौजूद है। मनेन्द्रगढ़ खदान से श्रीकांत राव भी रेस्कयू के लिए है। इन टीम के सदस्यों ने खदान में अचानक ऊपर की छत को धसने से बचाने, गैस रिसाव को रोकने जैसे कार्य किया हुआ है।
देखे विडीओ
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला सहित सभी अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया जा रहा। सुरंग बनाने खदान में रेस्क्यू करने वाली कुसमुंडा और मनेन्द्रगढ़ के एसईसीएल के अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर रहे। जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित टीम मौजूद है। ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर रखे गए हैं। फायर ब्रिगेड भी मौजूद है। अतरिक्त जेसीबी, पोकलेन ,हाइवा भी मंगाए गए हैं।
राहुल एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसा है। मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से भी बात की। उन्होंने परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से कहा कि धीरज बनाए रखें, राहुल को सुरक्षित वापस निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, पूरा विश्वास है कि राहुल सुरक्षित वापस आएगा। मुख्यमंत्री ने राहुल के फूफा बजरंग साहू की उपस्थिति में दादी श्याम बाई साहू से बात की। उन्होंने रोबोट के माध्यम से रेस्क्यू करने और अन्य विकल्प भी रेस्क्यू के लिए तैयार रहने की बात कही। मुख्यमंत्री ने रोबोट के संचालक महेश अहीर और उनके पिता से भी बात की।