LIVE- जीवन बचाने के लिए जाग रहा छत्तीसगढ़: अभी-अभी.... राहुल ने खाया केला.... रेस्क्यू टीम गहराई में उतर कर बचाव कार्य में जुटी.... सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने लिखा भावुक पोस्ट.... CM भूपेश देर रात तक जागकर कर रहे मॉनीटरिंग.... देखें राहुल के हलचल VIDEO में.....

Chhattisgarh Big update on Operation Rahul LIVE, Chief Minister wrote emotional post on social media जांजगीर-चांपा। अभी अभी राहुल ने केला खाया है। राहुल के हलचल की जानकारी रखी जा रही है। अभी वह गतिविधि जारी रखे हुए हैं। ऑपरेशन राहुल हम होंगे कामयाब जारी है। रेस्क्यू टीम गहराई में उतर कर बचाव कार्य में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात तक जागकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट लिखा। बोले हम होंगे कामयाब हमें टीमों पर और भगवान पर भरोसा।

LIVE- जीवन बचाने के लिए जाग रहा छत्तीसगढ़: अभी-अभी.... राहुल ने खाया केला.... रेस्क्यू टीम गहराई में उतर कर बचाव कार्य में जुटी.... सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने लिखा भावुक पोस्ट.... CM भूपेश देर रात तक जागकर कर रहे मॉनीटरिंग.... देखें राहुल के हलचल VIDEO में.....
LIVE- जीवन बचाने के लिए जाग रहा छत्तीसगढ़: अभी-अभी.... राहुल ने खाया केला.... रेस्क्यू टीम गहराई में उतर कर बचाव कार्य में जुटी.... सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने लिखा भावुक पोस्ट.... CM भूपेश देर रात तक जागकर कर रहे मॉनीटरिंग.... देखें राहुल के हलचल VIDEO में.....

Chhattisgarh Big update on Operation Rahul LIVE, Chief Minister wrote emotional post on social media

 

जांजगीर-चांपा। अभी अभी राहुल ने केला खाया है। राहुल के हलचल की जानकारी रखी जा रही है। अभी वह गतिविधि जारी रखे हुए हैं। ऑपरेशन राहुल हम होंगे कामयाब जारी है। रेस्क्यू टीम गहराई में उतर कर बचाव कार्य में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात तक जागकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट लिखा। बोले हम होंगे कामयाब हमें टीमों पर और भगवान पर भरोसा।

 

 

एनडीआरएफ के जवान बी अनिल आंध्रप्रदेश और कापसे एल बी महाराष्ट्र से है इन दोनों के द्वारा बोरवेल के बाहर कैमरे का न सिर्फ वायर सम्हाल कर राहुल के हर गतिविधियों को बाहर प्रदर्शित किया जा रहा है अपितु आवाज लगा लगा कर वे दोनों राहुल तक केला ,जूस सहित अन्य सामग्रियां पहुचा रहे हैं। लगभग 55 घण्टे से अधिक समय से वे दोनों एक ही जगह में बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के निर्देशन में एनडीआरएफ द्वारा सुरंग के लिए खुदाई जारी है।

 

मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट में लिखा की काफी रात हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में उस 'सुबह' के इंतजार का इम्तिहान जरा लंबा हो चुका है। राहुल साहू के बोरवेल में गिरने के हादसे को इस समय पूरा छत्तीसगढ़ अपना पारिवारिक हादसा मानकर जिस तरह से प्रार्थनाएँ कर रहा है, यह हम सबका पारस्परिक संबल है। सोशल मीडिया/मीडिया के माध्यम से आप तक खबर पहुँच रही है, देश भर के लोग इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

 

 

मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट में लिखा की लगभग 55 घंटे से अधिक समय से जारी ऑपरेशन अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। यह छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है। आने वाले 5-6 घंटे हमारा बड़ा इम्तिहान हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएँ। आपके चट्टानी इरादे चट्टानों को तोड़ रहे हैं, खराब मौसम का रुख मोड़ रहे हैं, मुझे विश्वास है कि आपके अथक प्रयास और समर्पित सेवाभाव से राहुल जल्द सकुशल हमारे बीच होगा।

 

 

मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट में लिखा की मैंने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को भी निर्देश किया है कि आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखी जाए, साथ ही कलेक्टर बिलासपुर को भी सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, हमारी टीमों पर पूर्ण विश्वास रखते हुए आशा करते हैं कि सुबह सूर्योदय के साथ राहुल साहू का मुस्कुराता चेहरा हम सबके बीच होगा। हम होंगे कामयाब!