CG- बच्चे समेत 3 की मौत: आकाशीय बिजली का कहर... बाजार परिसर में गिरी आकाशीय बिजली... 3 की मौत... इतने घायल... मची अफरातफरी....

Chhattisgarh, 3 Died, Lightning fell J News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में गाज की चपेट में आकर 3 की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौसम बदलने के बाद आंधी तूफ़ान व बारिश के साथ बिजलियाँ चमकने लगी. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए. जिसमें 2 पुरुष व 1 बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. तहसीलदार सन्ना घटना स्थल पर पंहुच चुके हैं. 

CG- बच्चे समेत 3 की मौत: आकाशीय बिजली का कहर... बाजार परिसर में गिरी आकाशीय बिजली... 3 की मौत... इतने घायल... मची अफरातफरी....
CG- बच्चे समेत 3 की मौत: आकाशीय बिजली का कहर... बाजार परिसर में गिरी आकाशीय बिजली... 3 की मौत... इतने घायल... मची अफरातफरी....

Chhattisgarh, 3 Died, Lightning fell

 

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में गाज की चपेट में आकर 3 की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौसम बदलने के बाद आंधी तूफ़ान व बारिश के साथ बिजलियाँ चमकने लगी. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए. जिसमें 2 पुरुष व 1 बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. तहसीलदार सन्ना घटना स्थल पर पंहुच चुके हैं. 

 

मृतकों में संजू राम (11) पिता बिगु राम निवासी मधुपुर कवई, भीखनाथ (23) पिता संतरु ग्राम बम्हनी और विजय मिंज (56) पिता आह्लाद रानी बगीचा जशपुर बताए जा रहे हैं. घायलों का ईलाज चल रहा है. अन्य लोगों को मामूली झटके आए है. जिनका प्राथमिक उपचार सन्ना अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस शव पंचनामा कर पीएम की कार्यवाही में जुटी हुई है. जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की सुचना पर तत्काल रेस्क्यू दल रवाना किया गया है.