शक्ति पीठों में विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई चैत्र नवरात्र का पर्व।

शक्ति पीठों में विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई चैत्र नवरात्र का पर्व।
शक्ति पीठों में विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई चैत्र नवरात्र का पर्व।

नया भारत सीतेश राम सिरदार:–चैत्र नवरात्र के अंतिम नवमी तिथि को नगर के प्राचीन महामाया मंदिर, बाजार पारा भवानी मंदिर ग्राम जेजगा स्थित लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में 17 अप्रैल दिन बुधवार को विशेष पूजा-अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति हुई। चैत्र नवरात्र के मौके पर देवी मंदिरो में जलाये गये अखंड मनोकामना दीप कलशों का विसर्जन किया गया। नवरात्रि के बेला में आदि शक्ति देवी माता के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कूष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना माता भक्तों ने नौ दिन तक पूरे आस्था के साथ किये। पूजा अर्चना करने का सिलसिला पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई। माता भक्तों ने नवमी तिथि को कन्या भोज कराया। व्रतधारियों व्रत तोड़ कर पारण किये। ग्रामीण इलाकों में जवारा बोकर माता रानी की सेवा करने वाले माता भक्त ढोल नगाड़ों के धुन पर जसगीत गाते हुए नदी तालाब जलसरोवरो में जवारा को विसर्जित किया।

रामपुरहीन माई शक्ति पीठ श्री राम जानकी मंदिर रामगढ़ पर्वत शिखर श्रीराम जन्मोत्सव की रही धूम

नगर के प्राचीन ठाकुर बाड़ी (राम मंदिर) में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंडित पुजारियों ने पूजा अर्चना किये। पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र नवमी तिथि को हुआ था। ठाकुर बाड़ी में जन्मोत्सव मनाने काफी संख्या में श्रद्धालु रामभक्त उपस्थित रहे रामलला के दर्शन पूजन किये। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाकर प्रसाद वितरण किया गया। खास कर विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्थित मंदिर में भगवान श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण हनुमान जी की पूजा अर्चना भक्तों ने किया । दूरदराज से आये श्रद्धालु रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्थित सदियों पुरानी दर्शनीय स्थल सीताबेंगरा, जोगी मारा चन्दन तालाब सीता तालाब,लक्ष्मण गुफा इत्यादि एतिहासिक दुर्लभ गुफाओं का भ्रमण किया एवं लगने वाले मेले का आनंद उठाया । रामनवमीं धूमधाम से मनाया गया।