CGPSC Scam : CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल की बढ़ी मुश्किलें, इस तारीख तक कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल, इस मामले में हुए गिरफ्तार......
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को पेश किया गया था।




रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को पेश किया गया था। सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर तक फिर से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए सीजीपीएससी घोटाले में फंसे पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी और कारोबारी श्रवण गोयल को अभी जेल में ही रहना होगा। आरोप है कि सीजीपीएससी चयन प्रक्रिया में धांधली करते हुए पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने करोड़ों रूपये की वसूली की। इस पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के साथ ही कारोबारी श्रवण गोयल को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों को 7 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया था। सीबीआई ने दोनों से सीजीपीएससी घोटाला मामले में पूछताछ की गयी। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने मोटी रकम लेकर अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।
इस प्रकरण में जेल में बंद टामन सोनवानी और श्रवण गोयल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद आज स्पेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद एक बार फिर दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है।