CGKV RECRUITMENT 2023: अंशकालीन शिक्षक की वेकेंसी के लिए इस विश्वविद्यालय में आवेदन आमंत्रित....

CGKV RECRUITMENT 2023: Applications are invited for the vacancy of part-time teacher in Dau Shri Vasudev Chandrakar Kamdhenu University Durg.... CGKV RECRUITMENT 2023: अंशकालीन शिक्षक की वेकेंसी के लिए दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में आवेदन आमंत्रित....

CGKV RECRUITMENT 2023: अंशकालीन शिक्षक की वेकेंसी के लिए इस विश्वविद्यालय  में आवेदन आमंत्रित....
CGKV RECRUITMENT 2023: अंशकालीन शिक्षक की वेकेंसी के लिए इस विश्वविद्यालय में आवेदन आमंत्रित....

CGKV Recruitment 2023 :

 

नया भारत डेस्क : दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत वेटनरी पॉलीटेक्निक सूरजपुर, जगदलपुर, महासमुन्द एवं राजनांदगांव / मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर धमधा में अंशकालीन शिक्षकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार ( Walk In Interview) दिनांक 12/12/2022 को वेटनरी पॉलीटेक्निक के लिए एवं दिनांक 13/12/ 2022 को मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक के लिए प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय निदेशक विस्तार शिक्षा, दुर्ग में आयोजित है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वार निश्चित तिथि पर मूल दस्तावेज एवं 01 सेट फोटोकापी / पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होवें । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। (CGKV Recruitment 2023)

CGKV Recruitment 2023 : Notification Details

Name of Posts

  1. अंशकालीन शिक्षक

पदों की संख्या – विभिन्न पद

Application Fee CGKV Vacancy

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा । (CGKV Recruitment 2023)

Age Details CGKV Durg Recruitment

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक होनी चाहिए, स्नातक डिग्री यानी B.V.Sc./B.F.Sc के साथ एक उम्मीदवार।इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details CGKV Recruitment 2023

  1. दुर्ग द्वारा सहायक प्रोफेसर के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार समान / संबंधित विषय में NET के साथ संबंधित विषय में न्यूनतम मास्टर डिग्री वाला उम्मीदवार या
  2. DSVCKV, दुर्ग द्वारा सहायक प्रोफेसर के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार समान / प्रासंगिक विषय में नेट के बिना संबंधित विषय में न्यूनतम मास्टर डिग्री वाला उम्मीदवार। या
  3. स्नातक डिग्री यानी B.V.Sc./B.F.Sc के साथ एक उम्मीदवार। (CGKV Recruitment 2023)

Salary Details CGKV Durg Recruitment

अंशकालीन शिक्षकों हेतु मानदेय NET / Ph.D. candidate को 1600 / – प्रतिदिन, Non-NET/Non- Ph.D. candidate को 1300/- प्रतिदन एवं Without Masters Degree candidate को 1000/- प्रतिदिन देय होगा ।

Important Dates CGKV Bharti

अंशकालीन शिक्षकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार ( Walk In Interview) दिनांक 12/12/2022 को वेटनरी पॉलीटेक्निक के लिए एवं दिनांक 13/12/ 2022 को मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक के लिए प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय निदेशक विस्तार शिक्षा, दुर्ग में आयोजित है । (CGKV Recruitment 2023)

Application Process CGKV Vacancy

अभ्यार्थी को अंशकालीन शिक्षक हेतु अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय निदेशक विस्तार शिक्षा, दुर्ग में साक्षात्कार तिथि को प्रस्तुत करना होगा ।

Selection Process CGKV Recruitment 2023

इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार (Interview)  के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा । (CGKV Recruitment 2023)

Terms & Conditions CGKV Vacancy

  1. अंशकालीन शिक्षकों को निश्चित मानदेय के अतिरिक्त अन्य भत्ते देय नही होगें ।
  2. अंशकालीन शिक्षकों के लिए आयु सीमा अधिकतम 70 वर्ष होगी ।
  3. छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा।
  4. अंशकालीन शिक्षकों की कार्य अवधि अधिकतम 06 माह अथवा 01 सेमेस्टर के लिए की जायेगी ।
  5. उम्मीदवार को आने जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा ।
  6. अभ्यार्थी को कार्य पर उपस्थिति के समय जिला सिविल सर्जन अथवा मेडिकल आफिसर, दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग से शारीरिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
  7. अभ्यार्थियों की नियुक्ति अस्थायी है । नियुक्त अंशकालीन शिक्षक नियमितीकरण के लिए दावा नही करेगा और उस पद के विरूद्व उस व्यक्ति विशेष को नियमित भर्ती के समय कोई प्राथमिकता / छूट नही दी जावेगी । (CGKV Recruitment 2023)

Important Links For CGKV Recruitment 2023

 

CGKV Bharti 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें । (CGKV Recruitment 2023)