CGBSE 10th-12th Result 2024 Toppers List: बेटियों ने लहराया परचम,12वीं में महक अग्रवाल व 10वीं में सिमरन सब्बा किया टॉप…देखिए 10वीं-12वीं के टॉपर की लिस्ट…
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। देखिए टॉपर की लिस्ट




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट दूसरे नंबर पर, बलौदा बाजार की ही प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
-----------------------------------------------------
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट कुल 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- Chhattisgarh Board Official Website पर जाएं। आप बोर्ड की मुख्य वेबसाइट cgbse.nic.in पर जा सकते हैं। या फिर डायरेक्ट छत्तीसगढ़ रिजल्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट खुलने के बाद वहां CGBSE 10 Result 2024 Link या फिर CGBSE 12 Result 2024 Link सर्च करें। जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक को क्लिक करें।
- सीजी बोर्ड रिजल्ट लॉगिन का पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना सीजी 10वीं, 12वीं 2024 रोल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
CGBSE 10th, 12th Results 2022 Live, Chhattisgarh Board Class 10, 12 result today, Official Website, Direct Link)
(CGBSE Result Date 2022, CG Board, CGBSE 10th, 12th Results 2022, Release Date, Time, Official Website, Chhattisgarh Board of Secondary Education, Result 2022 LIVE)
(Candidates who have appeared for Class 10, 12 board examination can check the result through the official site of CGBSE on cgbse.nic.in)
CGBSE 10th, 12th Results 2022 Live, Chhattisgarh Board Class 10, 12 result today, Official Website, Direct Link