CG - धर्मपुरा में आंधी - तूफान के वजह से टूटा तार, 2 दिन हो गए, रोड़ किनारे लटका हुआ है तार, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, कोई अनहोनी न हो जाए...




CG - धर्मपुरा में आंधी - तूफान के वजह से टूटा तार, 2 दिन हो गए, रोड़ किनारे लटका हुआ है तार, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, कोई अनहोनी न हो जाए...
जगदलपुर : धर्मपुरा नं. 1 में कैलाश होटल के आगे में आंधी - तूफान के वजह से टूटा है तार। ये काले रंग का है तार जो रोड़ किनारे लटका हुआ है तार। किसी लड़के ने तार को खंबे से बांध दिया गया है।
आपको बता दें कि 2 दिन हो गए, किसी व्यक्ति ने कहा है कि टेलीफोन का है तार। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क दुघर्टना को आमंत्रित दें रहा है।
लापरवाही से हो सकती है सड़क दुघर्टना। जल्द से जल्द इस तार को ठीक किया जाए। लेकिन हमें नहीं मालूम है कौन - सा है तार। जिम्मेदारी अधिकारी पता लगाए कौन - सा है तार। पता करके जल्द से जल्द काम शुरू करें।