CG Vidhansabha Monsoon Session : मानसून सत्र का दूसरा दिन, नग्न प्रदर्शन,संविदा कर्मियों को लेकर आज सदन में हंगामे के आसार…
विधानसभा में आज विपक्ष सदन में नग्न प्रदर्शन का मुद्दा उठायेगी। बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करेगी।




CG Vidhansabha Monsoon Session: On the second day of the monsoon session
नया भारत डेस्क : विधानसभा में आज विपक्ष सदन में नग्न प्रदर्शन का मुद्दा उठायेगी। बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करेगी। आज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। आज ही अनुपूरक पर चर्चा भी हो सकती है। वहीं विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर भी सदन में हंगामा कर सकता है। हालांकि सत्र के आखिरी दिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की बात सामने आ रही है।
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से शासकीय अस्पतालों में जेनेरिक दवाई नहीं लिखने की प्राप्त शिकायतें व उस पर हुई कार्यवाही , मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के द्वारा भवन निर्माण की जानकारी, बिलासपुर के कैंसर हॉस्पिटल को आबंटित राशि, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रभारी सीएमओ व सिविल सर्जन की जानकारी, प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज में गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों पर हुई कार्यवाही, राज्य को टैक्स के रूप में प्रत्यक्ष प्राप्त राशि व केंद्र के माध्यम से प्राप्त राशि का विवरण, शराब व पेट्रोल–डीजल में वेट टैक्स से हुई कमाई का विवरण पूछा गया है। इसके अलावा प्रदेश में नेत्रदान व नेत्र ट्रांसप्लांट की जानकारी गर्भवती, गर्भवती,शिशुवती, नवजातों के मौत की जानकारी, नर्सिंग महाविद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी की जानकारी मांगी गई है।