CG - गणतंत्र दिवस की उपलक्ष्य पर प्राथमिक विद्यालय काटाछेपड़ा छिंदगांव में वृक्षारोपण...




गणतंत्र दिवस की उपलक्ष्य पर प्राथमिक विद्यालय काटाछेपड़ा छिंदगांव में वृक्षारोपण
जगदलपुर, बकावंड : प्राथमिक शाला काटाछेपड़ा छिंदगांव बकावंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। जारोहण मुख्य अतिथि जनपद सदस्य कमल बघेल बकावंड के साथ पंच कुमारी बघेल तथा संस्था के प्रधान अध्यापक रूपेश नागेकर ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनीता रिया ठेमबती केमेश्वरी स्वागत व देशभक्ति गीत के साथ स्थानीय नृत्य कर छात्र छात्राओं ने उत्सव को गरिमामयी बनाये।उपस्थित जनप्रतिनिधियो के साथ शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं गरमानी नागरिक ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर शिक्षक विद्यार्थियों की अनुशासित हो अध्ययन अध्यापन महत्ता को रख विद्यालय की वर्तमान गुणवत्ता स्वच्छता प्रिंट रिच वातावरण पर विशेष प्रशंसा किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक फुलेश्वर तथा मंच संचालन महेंद्र पांडे को जनप्रतिनिधियो के माध्यम से प्रधान अध्यापक ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। ध्वजारोहण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही। मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम समापन की गई।