CG - नक्सली और पुलिस के बीच फायरिंग की गई, पुलिस बल ने माओवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया, नक्सली क्रॉस फायरिंग से STF जवान के भाई की हुई मृत्यु...




नक्सली क्रॉस फायरिंग से STF जवान के भाई की हुई मृत्यु
बीजापुर : कल दिनांक 30/01/2024 को थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कोंड्रोजी, बोडगा क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर जिला बीजापुर एवं दंतेवाडा डीआरजी की टीम निकली हुई थी ।
बोड़गा के जंगल में माओवादियों के द्वारा बनाये गये सुरंग एवं स्मारक को ध्वस्त किया गया l
अभियान के वापसी के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, पुलिस बल द्वारा माओवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया गया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में माओवादी जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए l
आज यह ज्ञात हुआ है कि माओवादी अभियान में तैनात एसटीएफ जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की माओवादियों की क्रॉस फायरिंग मे मृत्यु हो गई है ।
मृतक के परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है l
थाना भैरमगढ़ द्वारा शव पंचनामा उपरांत Postmortem एवं अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।