CG - बिस्किट चोरी की तालिबानी सजा : बिस्किट चोरी करने पर युवक को दुकानदारों ने पहले डंडे से बेहोश होते तक पीटा..फिर प्लेटफॉर्म पर घसीटा, RPF के 3 स्टॉफ सस्पेंड....
राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में देर रात चोर के साथ अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है। दरअसल ये पूरा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक का है। 25-26 जुलाई की रात 3 बजे एक भूखा व्यक्ति चाय बिस्किट की स्टाॅल में बिस्किट का एक पैकेट चोरी करते पकड़ा गया।




रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में देर रात चोर के साथ अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है। दरअसल ये पूरा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक का है। 25-26 जुलाई की रात 3 बजे एक भूखा व्यक्ति चाय बिस्किट की स्टाॅल में बिस्किट का एक पैकेट चोरी करते पकड़ा गया। फिर क्या था आसपास की स्टाॅल में काम करने वाले युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक को इतना मारा कि वो बेहोश होकर प्लेटफार्म में गिर पड़ा। फिर क्या था आरोपी युवकों ने आरपीएफ पुलिस के सामने ही बेहोश पड़े पीड़ित के पैर में रस्सी बांधे और भीड़ में घसीटते हुये बाहर निकाले। इस दौरान मौके पर आरपीएफ पुलिस और रेलवे के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन सभी खड़े होकर मजा लेते रहे और मुस्कुराते रहे।
इसका वीडियो एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसके बा रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने 3 आरपीएफ स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया है।