CG - किसान की मौत : आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसे का शिकार, इलाके में फैली सनसनी.....
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में दुःखद खबर सामने आई है। खैरागढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।




खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में दुःखद खबर सामने आई है। खैरागढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही साल्हेवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान चोभर निवासी अंगद यादव (46 वर्षी) ग्राम के रूप में हुई है। अंगद यादव खेत में काम करने गया हुआ था। वहां काम करने के दौरान अचानक बिजली गिरी और वह चपेट में आने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटना के तुरंत बाद तत्परता से उसके उपचार के लिए अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।