CG - बस्तर के हालात चिंताजनक, कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम भाजपा सरकार - आप नेता समीर

CG - बस्तर के हालात चिंताजनक, कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम भाजपा सरकार - आप नेता समीर
CG - बस्तर के हालात चिंताजनक, कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम भाजपा सरकार - आप नेता समीर

बस्तर के हालात चिंताजनक, कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम भाजपा सरकार - आप नेता समीर

 जगदलपुर : अपराध का गढ़ बनते जा रहा हैं बस्तर ,आए दिन आय बस्तर में घटना हो रही हैं अपराधियों का हौसला बुलंद हैं सूबे की भाजपा सरकार कुमकर्णी नींद में सो रही हैं , बस्तर के आदिवासियों से इनको कोई सरोकार नही हैं , बस्तर प्राकृतिक सुंदरता से पूरा भरा हुआ देश दुनिया के लोग आना चाहते हैं मगर बढ़ते अपराधिक कृत्यों से लोगो में डर बना हुआ हैं !

आप नेता समीर खान जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूबे के भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया हैं की सरकार बस्तर में लॉ एन आडर लागू करने में नाकाम हो गई , थानों में पुलिस वालो की कमी भारी कमी हैं भर्ती भी कराने में नाकाम हो गई एवम बस घोषणा करने का काम बखूबी से कर रही हैं जल्द ही बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती तो बस्तर के लोग आंदोलन के राह में चलके भाजपा की सरकार को घेरेगी !