CG Rain Alert : दशहरे पर भीगेगा छत्तीसगढ़, राजधानी सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में इस बार मानसून तय समय से कुछ दिन पहले आया था। छत्तीसगढ़ से मानसून विदा होने वाला है। मानसून विदा होने से पहले एक बार बरसने को तैयार है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में इस बार मानसून तय समय से कुछ दिन पहले आया था। छत्तीसगढ़ से मानसून विदा होने वाला है। मानसून विदा होने से पहले एक बार बरसने को तैयार है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश आधा दर्जन जिलों में आज हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से शुरू हो गई है। इसके असर से आज जशपुर, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। ज्यादातर हिस्सों में आज अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है।मानसून की वापसी दरभंगा, हजारीबाग, पेंड्रा रोड, नरसिंहपुर, खरगांव, नंदुरबार और नवसारी से गुजरकर हो रही है।
यहां पर होगी हल्की से मध्यम बारिश
तमिलनाडु और पुडुचेरी के तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, चेन्नई, रानीपेट, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, सेलम, नमक्कल, करूर, तिरुचिरापल्ली, शिवगंगा, नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुपुर, थेनी, डिंडीगुल और कन्याकुमारी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
जानें अब तक कहां हुई कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर तक 1172.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2401.1 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 609.0 मिमी औसत बारिश हुई है। इसी तरह सरगुजा जिले में 639.3 मिमी, सूरजपुर में 1167.6 मिमी, बलरामपुर में 1746.9 मिमी, जशपुर में 1074.7 मिमी, कोरिया में 1132.4 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1089.0 मिमी औसत बारिश हुई है।
रायपुर जिले में 961.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1189.5 मिमी, गरियाबंद में 1121.4 मिमी, महासमुंद में 974.6 मिमी, धमतरी में 1043.5 मिमी, बिलासपुर में 998.0 मिमी, मुंगेली में 1117.1 मिमी, रायगढ़ में 1115.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.6 मिमी, सक्ती 1063.2 मिमी, कोरबा में 1423.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1208.3 मिमी और दुर्ग में 658.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह कबीरधाम जिले में 929.7 मिमी, राजनांदगांव में 1130.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1243.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 860.4 मिमी, बालोद में 1200.4 मिमी, बस्तर में 1280.3 मिमी, कोण्डागांव में 1212.4 मिमी, कांकेर में 1429.3 मिमी, नारायणपुर में 1466.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1554.0 मिमी और सुकमा जिले में 1679.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड हुई है।