CG Politics : कांग्रेस में बगावत, चुनाव के बाद जमकर हंगामा,विधायक ने समर्थकों के साथ लगाये नारे, इन्हें तत्काल हटाने की हो रही मांग...
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जमकर हंगामा हो गया। केशकाल विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी की और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेनन को पद से हटाते हुए निष्कासित करने की मांग की।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जमकर हंगामा हो गया। केशकाल विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी की और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेनन को पद से हटाते हुए निष्कासित करने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने अमीन मेनन पर पार्टी के विरोध में काम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, अमीन मेनन ने दूसरी पार्टियों से पैसे लेकर दूसरे लोगों के लिए काम किया है। इसका असर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पर पड़ेगा। संतराम नेताम के नेतृृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आज प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे और अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष को पार्टी से बाहर करने की मांग करते हुए प्रदेश संगठन से शिकायत की है।
संतराम नेताम ने मेनन पर विरोधियों से पैसे लेकर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में आमीन मेनन में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर काम किया है। विपक्ष के लोगों से पैसे लेकर मेनन ने कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है। इसकी शिकायत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे और मेनन को निष्कासित करने की मांग करेंगे।