CG Political ब्रेकिंग : युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पद से हुआ निष्कासित, जानिए वजह....

इस वक्त छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर को अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है। ये कार्रवाई उसके दो कथित ऑडियो वायरल होने के बाद हुई है। 

CG Political ब्रेकिंग : युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पद से हुआ निष्कासित, जानिए वजह....
CG Political ब्रेकिंग : युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पद से हुआ निष्कासित, जानिए वजह....

रायपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर को अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है। ये कार्रवाई उसके दो कथित ऑडियो वायरल होने के बाद हुई है। 

इस ऑडियो में एक युवक ने उन्हें आयुष्मान भव: होने का आशीर्वाद दिया। लेकिन इस लाईन से वो (सजल चंद्राकर) इतना आहत हो गया कि उसने युवक के साथ जमकर गाली-गलौच की। इसके बाद अपनी हदें पार करते हुए उक्त युवक के धर्म के खिलाफ भी गाली-गलौच की। इस कथित वायरल ऑडियो में एक धर्म और एक समाज वर्ग के धर्म गुरू को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील बातें कहता युवक सुना जा सकता है, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सजल चंद्राकर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।