CG - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से पुलिस ने की मारपीट, घटना निंदनीय - आप नेता समीर खान




आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से पुलिस ने की मारपीट, घटना निंदनीय - आप नेता समीर खान
बीजापुर : बीजापुर जिले के आवापाली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री , समीर खान व पदाधिकारियों व जांच टीम ने प्रेस वार्ता ली,, आप के संगठन मंत्री समीर खान ने कहा कि बर्बरता पूर्वक घर से उठाकर ले जाकर मारपीट करना, एक कार्यकर्ता को काम करने से रोकना, मोबाइल छीन लेना, पार्टी के टोपी ओर गमछा छीन लेना, यह दुखद है।
बता दे कि कुछ दिन पहले हमारे कार्यकर्ता के द्वारा जनता के समस्याएं को सुनने के लिए निकले हुए थे।इसी दौरान पहले तो आवापली थाना में उनके साथ मारपीट की गई फिर अगले दिन बासागुड़ा थाना में उनके साथ मारपीट की गई।
इस संबंध एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ अलग अलग थानों में मारपीट करना निंदनीय है। आगे बात करते हुए, आप नेता समीर खान ने एसपी बीजापुर पर आरोप भी लगाए कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले को लेकर जब कार्यालय जाकर बातचीत की गई तो उन्हें इस बात की कोई जानकारी भी नहीं थी मतलब बीजापुर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ कानून भी सही नहीं है।
आगे आप नेता समीर खान ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के सरकार आने के बाद कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है। सुरक्षा ओर कानून को देखे तो पूरा चरमराई हुई है ओर आम जनता जनता कानून व्यवस्था से काफी त्रस्त है। आम आदमी पार्टी के जांच टीम के द्वारा जांच के बाद जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी गई किस तरह चुनाव से पहले काम करने से रोका जा रहा है।
जांच टीम के साथ मौजूद थे ST विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहर सिंग भटी, प्रदेश संगठन मंत्री, समीर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, नरेंद्र नाग, बस्तर जिला सचिव, राकेश कश्यप, बीजापुर जिला अध्यक्ष, अनिल दुर्गम, बीजापुर जिला सचिव, सतीश मांडवी, दंतेवाड़ा पूर्व प्रत्याशी, बलू राम भवानी , ओर भी अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।