CG - गांजा तस्कर पर पुलिस का एक्शन : पिकअप में शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, अर्तराज्यीय आरोपी गिरफ्तार.....

छत्तीसगढ़ के फरसगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

CG - गांजा तस्कर पर पुलिस का एक्शन : पिकअप में शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, अर्तराज्यीय आरोपी गिरफ्तार.....
CG - गांजा तस्कर पर पुलिस का एक्शन : पिकअप में शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, अर्तराज्यीय आरोपी गिरफ्तार.....

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस ने कार्रवाई की। सूचना के आधार पर, उड़ीसा के जयपुर, उमरकोट, माकड़ी से फरसगांव होते हुए रायपुर की ओर जा रही एक सफेद बोलेरो पीकअप (क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670) को बरकई पुलिया के पास नाकेबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर बोलेरो के पीछे डाले में 03 प्लास्टिक बोरियों में छिपाकर रखा हुआ कुल 121.650 किलोग्राम गांजा मिला।

गांजा के साथ आरोपी नबजीत उर्फ नबो सरकार (उम्र 26 वर्ष), निवासी सिलाटी पोस्ट बेनोरा, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। जप्त की गई सामग्री में 12 लाख रुपये मूल्य का गांजा, 6 लाख रुपये की सफेद बोलेरो पीकअप, और 5 हजार रुपये का विवो मोबाइल फोन शामिल हैं। कुल मिलाकर 18 लाख 5 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई है।