VIDEO CG पटवारी सस्पेंड: नशे में टल्ली दारूबाज पटवारी का भौकाल….धान रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी, मिन्नतों के बाद आया तो नदी किनारे शराब पीने बैठ गया…फिर जो हुआ…किया गया सस्पेंड….देखे दारूबाज पटवारी का विडियो….

VIDEO CG पटवारी सस्पेंड: नशे में टल्ली दारूबाज पटवारी का भौकाल….धान रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी, मिन्नतों के बाद आया तो नदी किनारे शराब पीने बैठ गया…फिर जो हुआ…किया गया सस्पेंड….देखे दारूबाज पटवारी का विडियो….

डेस्क : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लाक के बिहारपुर चांदनी के ग्राम कोल्हुआ, महुली, रसोकी, खोखिर का पटवारी ऋतुराज सिंह है। ग्रामीणों का कहना है कि वह हमेशा नशे में रहता। इसके चलते उसने धान के रकबे में कई जगह गड़बड़ कर दी। धान पंजीयन के लिए आखिरी तारीख थी। ऐसे में किसान रकबा सुधारने के लिए पटवारी के पास पहुंच गए। तमाम मिन्नतों के बाद ऋतुराज गांव आने के लिए तैयार हुआ। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उसके बाद उनकी समस्या दूर हो जाएगी।

जब किसान उसके पास पहुंचते नशे में ही रहते। मुख्यालय भी नहीं आता। तमाम मिन्नतों के बाद पटवारी गांव पहुंचा तो वहां नदी किनारे शराब पीने बैठ गया। नशे में इतना धुत कि लोग किसी तरह पकड़ कर लाए, तो गिरदावरी (दस्तावेज) में धान की जगह दूसरी फसल लिख दी। मामला प्रशासन तक पहुंचा तो उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

पटवारी ऋतुराज गांव पहुंचा। आरोप है कि आते ही उसने किसान रामचरण से बोहनी के नाम से 5 हजार रुपए की मांग की। इस पर रामचरण ने 500 रुपए दिए। रुपए लेने के बाद पटवारी ने एक प्लॉट को गिरदावरी में दुरुस्त किया। इसके बाद नदी किनारे रकसगंडा में शराब पीने पहुंच गया। ग्रामीण फिर उसके पास पहुंचे। उससे मिन्नतें करते रहे, लेकिन पटवारी इतना नशे में था कि चल नहीं पा रहा था। इस पर उसे गाड़ी में बिठाकर लाए।

बिहारपुर के महुली, कोल्हुआ, खोहिर, रसौकी सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के करीब 200 किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल लगाई है। शासन के आदेश पर पटवारी को इसका निरीक्षण करने के लिए गांव में जाना था, लेकिन उसने ऐसा किया ही नहीं। बल्कि घर बैठे हल्का पटवारी ऋतुराज सिंह ने गिरदावरी में अपने मन से अन्य फसल चढ़ा दी। किसानों का कहना है कि अब वे धान बेचने से वंचित रह जाएंगे। उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।