CG - ग्राम पंचायत हरवेल के डिहीपारा में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा...




ग्राम पंचायत हरवेल के डिहीपारा में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर युवा संगठन डिहीपारा की ओर से सात दिवसीय पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रविशास्त्री स्टेडियम में रखा गया है।
यह मैच 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 15001 द्वितीय पुरस्कार 7001 एवं प्रवेश शुल्क 601 रूपए रखा गया है जिसमें अध्यक्ष बिंधुराम मरकाम 9770838193 उपाध्यक्ष मंगलुराम मरकाम 6264708707,सचिव विनोद मरकाम 7828774558, अध्यक्ष दिनेश मरकाम 700276186, संयुक्त सचिव कमलेश मंडावी 9691405963 इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।