CG News : छत्तीसगढ़ से होगा नक्सलियों का खात्मा, यूनिफाइड कमांड की बैठक में रणनीति हुई तैयार, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए ये निर्देश....
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में शामिल हुए। ये बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सीएम साय ने कहा हर साल यूनिफाइड कमांड की बैठक होती है।




रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में शामिल हुए। ये बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सीएम साय ने कहा हर साल यूनिफाइड कमांड की बैठक होती है। सीएम साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के काम हो रहे हैं। 6 महीने में हमने बड़ी मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। जवान बड़ी मुस्तैदी के साथ नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सुचारू आवागमन हेतु सड़क, पुल-पुलियों एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश मुख्यमंत्री साय द्वारा दिये गये।
बैठक में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाये जाने तथा स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर माओवाद के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। साथ ही माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षा बलों के जवानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई तथा सुरक्षा बलों के कैम्पों में जवानों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों विशेषतः महाराष्ट्र, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश और उड़ीसा के साथ बेहतर समन्वय, सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही, सम्पर्क मार्गों पर सुरक्षा बलों द्वारा सतत निगरानी के निर्देश दिये गये और सीमावर्ती राज्यों के साथ सूचनाओं को साझा किये जाने पर भी जोर दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इनके अलावा CRPF, ITBP, BSF, राज्य पुलिस के हाई लेवल के ऑफिसर बैठक मेंं शामिल हुए।