CG - नयें मंत्री अनुभवी और युवा, विकास को गति मिलेगी - महेश आर्या




नयें मंत्री अनुभवी और युवा, विकास को गति मिलेगी - महेश आर्या
रियल इस्टेट क्षेत्र को सरकार से बहुत उम्मीदें
रायपुर : छत्तीसगढ़ रियल इस्टेट ब्रोकर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश आर्या ने छत्तीसगढ़ के नए बनें 9 मंत्रियों को बधाई प्रेषित किया है. आर्या ने कहा कि नए बनें सभी मंत्री सीनियर और समझदार युवाओं का टीम हैं. इनसे राज्य को उत्तरोत्तर प्रगति मिलेगी. आर्या ने कहा कि नई सरकार से उम्मीदें बहुत है. ग्रामीण आबादी, कृषको और गरीब वर्ग के साथ शहरी जनता और रियल इस्टेट क्षेत्र को भी काफी उम्मीदें है।
आर्या ने कहा नई सरकार शपथ ग्रहण के दिन से ही अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा कर रहीं है. इससे राज्य में विकास की गति तेज होगा और अधोसरंचना भी बढ़ेगी. आर्या ने राज्य में नए औद्योगिक इकाई विशेषकर सरगुजा, कोरिया, बस्तर जैसे क्षेत्रों में बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम आदमी तक पहुंचना राज्य सरकार का उदेश्य रहना चाहिए. रियल इस्टेट के क्षेत्र में भी सरकार को ढील देने की मांग आर्या ने दोहराई।