CG- इनामी नक्सली ढ़ेर BREAKING: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़...12 लाख का इनामी नक्सली ढेर...मौके से हथियार समेत नक्सल सामग्री बरामद...
CG- Naxalite bounty BREAKING: Encounter between security forces and Naxalites..




CG- Naxalite bounty BREAKING: Encounter between security forces and Naxalites..
कबीरधाम। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 12 लाख के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है की मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली का नाम कबीरधाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में था।
जानकारी के मुताबिक मारे गये नक्सली का नाम रूपेश था। और मुठभेड़ रेंगाखार थाना के 40 किमी दूरी पर हर्राटोला के जंगल में हुआ है, जो छग कबीरधाम जिला के सीमा सें लगा हुआ सटा हुआ है। बताया जा रहा है बालाघाट पुलिस व हाक फोर्स ने की यह कार्रवाई है। इधर छग ,एमपी के सीमावर्ती जंगल में हुए मुठभेड़ के बाद कबीरधाम पुलिस सतर्क हो गयी है। जानकारी के मुताबिक मृतक नक्सली कान्हा भोरमदेव डिवीजन का सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का है सुरक्षा गार्ड था।