CG - मोदी की गारंटी तो किसानो को पंचायत भवन में प्रति क्विंटल 3100 रु एक मुश्त नगद भुगतान का था जो हुआ नहीं...




मोदी की गारंटी तो किसानो को पंचायत भवन में प्रति क्विंटल 3100 रु एक मुश्त नगद भुगतान का था जो हुआ नहीं
छत्तीसगढ़ मॉडल कि न्याय योजना से किसानों को धान की कीमत 2660रु प्रति क्विंटल मिला था अभी 440 रु ही अतिरिक्त दिया गया
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने साय सरकार की मोदी की गारंटी पूरा होने के दावा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई किसान न्याय योजना का नाम बदलकर कृषक उन्नति योजना करने से मोदी की गारंटी कैसे पूरी हुई? मोदी की गारंटी तो किसानों को पंचायत भवन में 65100 रु प्रति एकड़ एक मुश्त नगद देने का था।
लेकिन किसानों को मात्र 2183 रुपए कि दर से ही भुगतान किया है. कांग्रेस सरकार के दौरान ही किसानों को धान की कीमत 2660 रु और 2680 रु क्विंटल कि दर से भुगतान हो रहा था. मतलब साय सरकार किसानो को 440 रु प्रति क्विंटल ही अतिरिक्त भुगतान कि हैं.किसानों को धान की कीमत 3100 रु प्रति क्विंटल की दर से सीधा भुगतान होता है तो माना जाता कि मोदी की गारंटी पूरा हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने धान उत्पादक के अलावा गन्ना, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, दलहन, तिलहन, फलदार वृक्ष और सब्जी उत्पादक किसानों को भी न्याय योजना के माध्यम से 10000 रु प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देती थी. जिसे साय सरकार ने बंद करके किसानों के साथ भेदभाव अन्याय किया हैं.और किस न्याय योजना की चौथी किस्त भी किसानों को नहीं दी है भाजपा का चरित्र ही किसान विरोधी है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल ही किसानों कि हितैषी है और साय सरकार भी छत्तीसगढ़ मॉडल के द्वारा शुरू की गई योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. मोदी की गारंटी गुजरात मॉडल पूरा फ्लॉप हो गई है।