CG - मोदी कप 2024 : बुधवार को 2 मैचों का हुआ आयोजन,पहले मैच में स्पार्टन व दूसरे मैच में रॉयल बॉयज विजयी रहे, स्पार्टन के विशाल मुस्की रहे मैन ऑफ द, दो ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लेने वाले रॉयल बॉयज के डैनियल रहे मैन ऑफ द मैच...




मोदी कप 2024
बुधवार को 2 मैचों का हुआ आयोजन,पहले मैच में स्पार्टन व दूसरे मैच में रॉयल बॉयज विजयी रहे
● स्पार्टन के विशाल मुस्की रहे मैन ऑफ द
● दो ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लेने वाले रॉयल बॉयज के डैनियल रहे मैन ऑफ द मैच
जगदलपुर : मोदी कप 2024 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लगातार जारी है, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर की ओर से किये जा रहे इस आयोजन में बुधवार को दो मैच खेले गये।
पहला मैच स्पार्टन विरुद्ध 400 सबस्टेशन के मध्य खेला गया,जिसमे स्पार्टन की टीम ने 400 सबस्टेशन को हराया है। स्पार्टन टीम के विशाल मुस्की ने 2 ओवर में 6 रन दे कर 3 विकेट लिया है,विशाल मुस्की को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरा मैच रॉयल बॉयज विरुद्ध हंटर 11 के बीच मैच खेला गया, जिसमे हंटर 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया,टारगेट को पूरा करने उतरी रॉयल बॉयज की टीम ने रनों को चेस कर हंटर 11 को मात दी । रॉयल बॉयज के डैनियल ने दो ओवर में 6 रन दे कर 5 विकेट ले कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज पटेल,रोहित खत्री,आनंद झा,विनीत शुक्ला,सूर्यभूषन सिंह,शेखर शर्मा,प्रतीक राव,विवेक साहू,भावेश यदु सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
शुक्रवार को 3 मैचों का होगा आयोजन :
शुक्रवार को मोदी प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जायेंगे, पहला मैच डॉक्टर 11 डिमरापाल व रेड बुल के मध्य खेला जायेगा। दूसरा मैच आरसीसी विरुद्ध टीआरसी के मध्य खेला जायेगा। तीसरा मैच केदार कश्यप फैन्स व भगवा 11 के मध्य खेला जायेगा।