CG: डेम में नहा रही थी नाबालिग लड़की, अधेड़ ने पकड़ लिया गलत नीयत से, कर दी ये घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ
CG: Minor girl was taking bath in the dam, middle-aged man caught her with wrong intention and did this disgusting act, then what happened




नयाभारत डेस्क। डेम में नहा रही नाबालिग लड़की को अधेड़ ने पीछे से आकर बुरी नियत से हाथ, बाह और कमर को पकड़कर छेड़छाड़ किया। नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का मामला है।
कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी में नाबालिक बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी की वह शाम 05 बजे डेम में नहा रही थी, तभी दशरू मेरावी अचानक पीछे से आकर बुरी नियत से हाथ, बाह और कमर को पकड़कर छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्र. 38/24 धारा 74,79 बी.एन.एस. 08 पाकसो एक्ट दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी दशरू मेरावी पिता सुक्कल मेरावी उम्र 44 वर्ष साकिन लुप को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।