CG शहीद कर्नल विप्लव को अंतिम विदाई आज:सम्मान में रायगढ़ शहर बंद…..शहीद कर्नल विप्लव व पत्नी-बेटे का पार्थिव शरीर कुछ देर बाद सीधे रायगढ़ पहुंचेगा ,रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन…….इस रूट से निकाली जाएगी शहीद की अंतिम यात्रा…..

CG शहीद कर्नल विप्लव को अंतिम विदाई आज:सम्मान में रायगढ़ शहर बंद…..शहीद कर्नल विप्लव व पत्नी-बेटे का पार्थिव शरीर कुछ देर बाद सीधे रायगढ़ पहुंचेगा ,रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन…….इस रूट से निकाली जाएगी शहीद की अंतिम यात्रा…..

रायगढ़ 15 नवंबर 2021। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर अब सीधे रायगढ़ पहुंचेगा। पहले शहीद और उनकी पत्नी और बच्चों का पार्थिव शरीर रायपुर आना था, जहां उन्हें मुख्यमंत्री सहित पुलिस अफसर सलामी देते, लेकिन अब रविवार को तय इस कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। शहीद का शव सीधे रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रीप पर पहुंचेगा। 12 बजे पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद रामलीला मैदान में सभी को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा, उसके बाद दोपहर बाद करीब 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

रायगढ़ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी (41) सहित 5 जवान 13 नवंबर को मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले में शहीद हो गए थे। असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी अनुजा शुक्ला (37) और बेटे अवीर त्रिपाठी (6) की भी इस हमले में मौत हो गई थी। वह परिवार सहित आ रहे थे इसी दौरान घात लगाए उग्रवादियों ने IED ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिया था।

आपको बता दें कि कर्नल विप्लव के काफिले पर मणिपुर में उस वक्त हमला हुआ था, जब वो चेकपोस्ट जा रहे थे। जिस वक्त उन पर हमला किया गया, उस वक्त कर्नल के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। इस हमले में कर्नल, उनकी पत्नी और बच्चे के साथ-साथ चार जवान भी शहीद हो गये थे। उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले (Manipur Attack) में असम राईफल्स की खूगा बटालियन के कर्नल त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा (36) और बेटे अबीर (5) तथा बल के चार अन्य जवानों की मौत हो गयी थी। कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले थे.कल ही शाम में शहीद का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचने वाला था, लेकिन अचानक से उनका आना टल गया। अब खबर ये आ रही है कि शव अब सीधे रायगढ़ पहुंचेगा।

इधर शहीद के सम्मान में रायगढ़ आज स्वस्फूर्त बंद है। इधर, असम रायफल के 54 जवान कल से पहुंच चुके है। जिंदल एयरस्ट्रीप में जवानों को हैडओवर किया जाएगा, उसके बाद मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

इस रूट से निकाली जाएगी शहीद की अंतिम यात्रा
शहीद विप्लव की अंतिम यात्रा दोपहर में रामलीला मैदान से सक्तीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, न्यू मार्केट, गौरीशंकर मंदिर चौक, पैलेस रोड से पुत्रीशाला होकर गद्दी चौक, हटरी चौक, गांजा चौक से होकर चांदनी चौक होते हुए सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम के लिए पहुंचेगी।